
नई दिल्ली । उबर ऐप के जरिये सफर करने वाले यात्रियों को भुगतान को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उबर ऑटो ने अपने पेमेंट मोड में बदलाव किया है और अब सिर्फ नकद या यूपीआई के माध्यम से भुगतान लेने लगी है। उबर के प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवरों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल की ओर जाने के बाद, कंपनी ने उन्हें सिर्फ साबित कार्यक्षमता सेवाएं के आधार पर भुगतान करने का फैसला लिया है। इसके चलते यूजर्स को अब ऑटो राइड कैश में करनी होगी। कंपनी ने अपने नए आदान-प्रदान विधि में ड्राइवरों के लिए कोई ट्रिप-लेवल कमीशन नहीं रखा है और उबर किराया सुझाता है, लेकिन भुगतान की अंतिम राशि उन्हें और यात्री को तय करनी होगी। यह सुनिश्चित करता है कि यात्रा के लिए 100 फीसदी भुगतान सीधे ड्राइवर को पहुंचे। उबर ऑटो के इन बदलावों से यात्रियों को थोड़ा समय लग सकता है सहमत होने में, लेकिन कंपनी के उद्देश्य का हिस्सा बनने के लिए यह आवश्यक था।
