
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने
दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में अहम रिकार्ड बनाये हैं। विराट ने इस मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान एकदिवसीय में अपने 14 हजार रन पूरे करने के साथ ही 158 कैच का रिकार्ड भी बनाया। अब विराट एक दिवसीय में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने इसी के साथ ही मोहम्मद अजहरुद्दीन का 156 कैच का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का कैच लेकर यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अंतिम ओवर में खुशदिल शाह का कैच लेकर ये रिकॉर्ड बनाया। वहीं अजहरुद्दीन के नाम 156, सचिन तेंदुलकर के नाम 140, राहुल द्रविड़ के नाम 124 और सुरेश रैना के नाम 102 इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं। कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। कोहली ने हारिस रउफ की गेंद को चार रनों के लिए खेलने के साथ ही अपने ये रन पूरे किये। विराट के साथ ही भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप ने भी इस मैच में अपने 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किये। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय स्पिनर हैं। इससे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा ने ही ये आंकड़ा हासिल किया था।
