
दुबई । भारत ओर पाकिस्तान के बीच हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक साथ बैठकर मैच देखते नजर आये। इसका एक विडियो भी सामने आया है। सनी आजकल अपनी आने वाली फिल्म जाट पर काम कर रहे हैं। सनी और धोनी का एक साथ मैच का आनंद उठाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धू कमेंट्री करते हुए दोनों की तारीफ करते दिखे हैं। फिल्म जाट के लिए रणदीप हुड्डा ने डबिंग शुरू कर दी है। इसमें सनी देओल,रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा की अहम भूमिका है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों को प्रसिद्ध अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी। वहीं धोनी अगले माह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।
