
प्रयागराज, प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं तो वहीं बड़ी संख्या में स्नान कर दूसरे लौट रहे हैं। रविवार को सुबह 9 बजे तक कुल 31.70 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. जबकि अब तक कुल 60.74 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। आलम यह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा स्टेशन खचाखच भरा है लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो चंदौली जिले के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन का सामने आया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे हैं और यहां बिहार समेत अन्य राज्यों के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं। दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसके बावजूद लोग किसी तरह ट्रेन में चढ़कर यात्रा कर रहे हैं। बिहार झारखंड और उड़ीसा की तरफ जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा बेहाल हैं। बिहार के सासाराम जाने वाली ट्रेन में एक महिला भीड़ के चलते ट्रेन में नहीं चढ़ पाई। महिला ने कहा कि ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ है। हम महाकुंभ में स्नान कर बिहार के सासाराम जा रहे हैं, लेकिन ट्रेन में चढ़ने तक की जगह नहीं है। जिसके चलते ट्रेन छूट गई। अब दूसरी ट्रेन से यात्रा करेंगी। वहीं, यहां से पश्चिम बंगाल के सियालदह जाने वाली ट्रेन भी जबरदस्त भीड़ है। इस ट्रेन के एसी से लेकर जनरल कोच तक सभी यात्री से भरे पड़े हैं। कुछ लोगों को ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिली तो जान जोखिम डालकर ट्रेन के दरवाजे पर ही लटककर यात्रा कर रहे हैं।