
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर में रविवार दोपहर एक हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना 23 फरवरी दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। कुछ स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में संदिग्ध वस्तु देखी, जिसके बाद करीब जाकर देखा गया तो पता चला कि यह एक हैंड ग्रेनेड है। ग्रेनेड मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह भी बिना देर किए मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही, पुलिस ने तुरंत पठानकोट स्थित भारतीय सेना को भी सूचित किया। खबर लिखे जाने तक एसपी नूरपुर अशोक रतन और आर्मी की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और ग्रेनेड की जांच कर रही थी। पहले भी मिल चुके हैं बम यह पहली बार नहीं है जब फतेहपुर इलाके में इस तरह के हथियार या विस्फोटक सामग्री मिली हो। बल्कि इससे पहले भी यहां बम मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं, हालांकि अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। सेना ने पहले भी इस तरह के ग्रेनेड को डिफ्यूज किया है। स्थानीय लोगों ने जांच की मांग की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए कि यह ग्रेनेड कहां से आया, इसे यहां किसने रखा, और क्या यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या फिर कोई साजिश।