
मॉस्को । रुस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के हो रहे प्रयासों के बीच रुस ने एक नई शर्त रख दी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नई शर्त रख दी है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, हम वो सीजफायर तो कतई नहीं मानेंगे जिसमें कहा जाए कि यूक्रेन में नाटो सेना की तैनाती होगी। हम यूक्रेन में किसी भी शांति समझौते के तहत नाटो देशों की शांति सेना को स्वीकार नहीं करेंगे। सऊदी अरब में अमेरिका के साथ हाईलेवल मीटिंग के बाद उन्होंने यह बयान दिया।रूस के विदेश मंत्री ने कहा, किसी अन्य झंडे के तहत सशस्त्र बलों की उपस्थिति से कुछ नहीं बदलेगा। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। रूस और अमेरिका ने कहा कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता शुरू करने हेतु टीमों को नियुक्त करने पर सहमत हुए हैं। बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, आज एक लंबी और कठिन यात्रा का पहला कदम है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
