
दुबई । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के इरादे से दुबई पहुंची भारतीय टीम ने समय गंवाये ही अभ्यास शुरु कर दिया है। इसके तहत कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सहित पूरी भारतीय टीम अभ्यास के लिए मैदान में उतरी। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से रोहित और विराट ने फार्म हासिल कर लिया है और ऐसे में ये अभ्यास सत्र में उत्साहित दिखे। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बात करते और सलाह लेते हुए दिखे। इसके बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की। वहीं ऑलरांडर हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और अन्य स्पिनरों की गेंदें खेलीं। इस दौरान पांड्या के एक शॉट से ऋषभ पंत के घुटने में गेंद लगी हालांकि उपचार के बाद कुछ ही देर में ऋषभ को राहत मिल गयी और वह पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास करने पहुंच गये। रोहित ओर कोहली ने भी इस दौरान जमकर अभ्यास किया। नेट अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाज हर्षित राणा, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के अलावा ऋषभ ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। भारतीय टीम पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा जबकि 23 फरवरी को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। भारत अपना अंतिम लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।
