
मुम्बई । पिछले कुछ समय से ऐसे खबरें आ रही हैं कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और ये जोड़ा तलाक की कगार पर पहुंच गया है। अब इस प्रकार की कई खबरें भी सोशल मीडिया पर आ रही हैं कि चहल से धनश्री ने एलिमनी (गुजारा भत्ता ) के तौर पर 60 करोड़ रुपये मांगे हैं पर इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एलिमनी की बात इसलिए सच नहीं है क्योंकि तलाक की खबरों लेकर दोनों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इसके अलाव धनश्री वर्मा ने ऐसे समय में बेबुनियाद बातें करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि इस प्रकार तथ्य जाने बिना किसी को लेकर आधारहीन बातें नहीं करनी चाहिये। अब जबकि इनका तलाक नहीं हुआ, इसलिए गुजारा भत्ता का दावा भी गलत नजर आता है। चहल ने खुद इन अफवाहों पर दुख जताया है और लोगों से इनमें ना पड़ने की अपील की है। दूसरी तरफ, धनश्री ने भी बेबुनियाद दावों को फैलाने वाले गुमनाम ट्रोल्स की आलोचना की है। वहीं इससे पहले जनवरी में चहल ने कहा था कि उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर ऐसे मामलों पर अटकलें लगाईं जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी। चहल ने कहा, एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के तौर पर, मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे इन अटकलों में शामिल न हों, क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है। गौरतब है कि धनश्री और चहल के तलाक की अफवाहें तब से शुरु हुईं जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। इतना ही नहीं चहल ने धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि धनश्री ने भी इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र को अनफॉलो कर दिया था पर उन्होंने उनके साथ कोई तस्वीर नहीं हटाई थी।
