
मुंबई । राजनेता एवं अभिनेता राजबब्बर के बेटे अभिनेता प्रतीक बब्बर जल्द ही अभिनेत्री प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर, और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का निमंत्रण नहीं मिला है। पिछले कुछ महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ संबंध ठीक नहीं रहे हैं, और इस कारण उनके परिवार के सदस्य इस समारोह से बाहर हैं। प्रतीक के भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि प्रतीक ने खुद को परिवार से दूर क्यों कर लिया। उन्होंने इस स्थिति को पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह बताया। आर्य ने यह भी कहा कि परिवार ने संबंधों को सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे इस प्रयास में पर्याप्त नहीं हो पाए। आर्य ने बताया, इस समय जब सब कुछ वर्चुअल हो गया है, मैंने अपने प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए वर्चुअल रास्ता अपनाने का फैसला किया है। मैंने अपने यूट्यूब चैनल बब्बर साब पर एक खास स्टैंड-अप वीडियो बनाया है, जिसका नाम है बब्बर तो शादी करते रहते हैं?। यह मेरा हल्का-फुल्का तरीका है, जिससे शायद प्रतीक के चेहरे पर मुस्कान आ सके और उनके दिल में थोड़ी गर्मजोशी महसूस हो। चाहे कुछ भी हो, हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे। प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, जिसमें केवल करीबी दोस्त शामिल होंगे। यह प्रतीक की दूसरी शादी है। इससे पहले, उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। प्रतीक और प्रिया पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
