
मुंबई । आगामी फिल्म ‘गांधारी’ में अभिनेत्री तापसी पन्नू एक्शन से भरपूर भूमिका में नजर आने वाली हैं। तापसी के एक्शन कौशल की फिल्म की निर्माता और लेखिका कनिका ढिल्लों ने तारीफ की है। उन्होंने बताया कि तापसी में एक खास प्रकार की फुर्ती है, जो उन्हें एक्शन फिल्मों के लिए परफेक्ट बनाती है। कनिका ने एक्शन सीन्स के दौरान तापसी के प्रदर्शन को लेकर कहा, “टीम एक सीन की शूटिंग कर रही थी, जिसमें तापसी के किरदार को एक दीवार पर चढ़ना था। बिना किसी बॉडी डबल या रिहर्सल के, तापसी ने एक ही टेक में दीवार पर चढ़ने में सफलता हासिल की, जैसे वह एक पैंथर हों। जब शॉट कट हुआ, तो पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।” इस फिल्म में तापसी के साथ अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। कनिका ने यह भी कहा, “तापसी में एक विशेष प्रकार की फुर्ती और चपलता है, जो उन्हें ‘गांधारी’ के लिए एकदम सही बनाती है। वह इस किरदार से सभी को आश्चर्यचकित करने जा रही हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया।” ‘गांधारी’ एक रोमांचक कहानी का वादा करती है, जिसमें मनोरंजन, रहस्य और हाई एक्शन का तड़का लगेगा। फिल्म में तापसी पन्नू एक मजबूत मां के किरदार में दिखेंगी, जो एक मिशन पर निकली हैं। कनिका ने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी सराहना की, खासकर इश्वाक के फिल्म से जुड़ने पर, जिन्होंने फिल्म में नए आयाम जोड़े हैं। कनिका ने कहा, “इश्वाक के फिल्म से जुड़ने से फिल्म में एक नई प्रतिभा और कहानी में कई परतें जुड़ी हैं, और मैं दर्शकों को देवाशीष मखीजा के निर्देशन में इस जादू को देखने के लिए उत्साहित हूं।” फिल्म का निर्माण कथा पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है, और इसका निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। ‘गांधारी’ में तापसी पन्नू के साथ इश्वाक भी मुख्य भूमिका में हैं। तापसी ने आखिरी बार ‘खेल खेल में’ फिल्म में अभिनय किया था, जो मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी थी।
