
अहमदाबाद | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आदिवासी विकास मंत्रालय द्वारा आदिवासी छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति बंद करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया है। वडोदरा, गोधरा, वलसाड और तापी समेत कई शहरों में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र सरकार के फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरे| कई जगहों पर चक्काजाम और परिपत्र जलाए गए। वहीं वडोदरा और गोधरा में भी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। छात्र एससी/एसटी छात्रवृत्ति जारी रखने की मांग पर अड़े हैं| जानकारी के मुताबिक वडोदरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फतेगंज इलाके में विरोध प्रदर्शन किया| एमएस यूनिवर्सिटी पवेलियन से रैली शुरू कर फतेगंज सर्किल पर पहुंचकर छात्रों ने सरकारी सर्कुलर फूंका| इसके कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गयी| मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 से ज्यादा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया| छात्रों ने 29 लॉ कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी रखने और आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की मांग की| गोधरा शहर में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया| शहर के मुख्य चर्च सर्किल रोड पर एससी, एसटी के छात्रों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और प्रबंधन से कोटा छात्रवृत्ति शुरू करने की मांग की| गोधरा में पुलिस ने 10 से ज्यादा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया| गोधरा के अलावा वलसाड और तापी जिलों में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर एससी/एसटी छात्रवृत्ति जारी रखने की मांग की| कई जगह सरकार के फैसले से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परिपत्र को भी फूंक दिया|
