
अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने के साथ ही एकदिवसीय मैचों में सबसे तेजी से 2,500 रन पूरे किये हैं। शुभमन ने एकदिवसीय प्रारूप में लगातार तीसरी बार 50 रन या उससे अधिक रन बनाये हैं। इस वह ताजा आईसीसी पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर एक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवीसय में 87 और 60 रनों की पारी के कारण शुभमन को एक स्थान का लाभ हुआ है। वहीं रोहित एक स्थान के नुकसान के साथ ही तीसरे नंबर पर फिसल गये हैं। वहीं भारत के ही विराट कोहली दो स्थान ऊपर आकर छठे स्थान पर आ गए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 11वें से एक स्थान के लाभ के साथ ही शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। शुभमन ने इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में 86 की औसत के साथ अब तक 259 रन बनाये हैं। ऐसे में अब उनके पास 19 फरवरी से शुरु हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर बाबर की जगह नंबर एक बनने का अवसर है।
