
अहमदाबाद । शुभमन गिल के शतक 112 रन और विराट कोहली व श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की सहायता से भारतीय टीम ने तीसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जिसमें गिल, कोहली, अय्यर के महत्वपूर्व विकेट भी शामिल थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 1 रन ही बना पाये। इसके बाद कोहली और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 116 रन बनाये। विराट 55 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर राशिद की स्पिन पर विकेटकीपर फिल सॉल्ट का शिकार बने। राशिद ने इसी के साथ ही 11वीं बार कोहली को आउट किया। राशिद ने इसके बाद शुभमन को आउट किया। वहीं श्रेयस भी 78 रन बनारक उनका राशिद का ही शिकार बने। इस गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को भी क्लीन बोल्ड किया । पांड्या ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए।
