
कटक । 33 साल के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इसी के साथ ही वरुण एकदिवसीय में डेब्यू करने वाले देश के सबसे अधिक उम्र के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक उम्र में एकदिवसीय डेब्यू का फारुख इंजीनियर के नाम हैं। फारुख इंजीनियर ने 36 साल की उम्र में 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय डेब्यू किया था। वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के कारण एकदिवसीय में जगह मिली। वरुण को अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप सौंपी। इससे पहले नागपुर में सीरीज के शुरुआती मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने एकदिवसीय डेब्यू किया था। भारतीय टीम की ओर से एकदिवसीय में सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वालों में पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर भी शामिल हैं। वाडेकर ने 33 वर्ष 103 वर्ष की उम्र में 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं दिलीप दोशी ने 32 वर्ष 350 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1980 में मेलबर्न में डेब्यू किया था।
