
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले डेविड स्टाइन के घर के गार्डन में एक साथ 102 सांप निकल पड़े। स्टाइन ने अपने बैकयार्ड में मल्च (सड़े पत्ते आदि का कचरा) के ढेर में कुछ सांपों को देखा, जिसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर को बुलाया। जब स्नेक कैचर डायलन कूपर वहां पहुंचे और खुदाई शुरू की, तो उन्हें कुल 102 सांप मिले- 5 वयस्क और 97 नवजात। उन्होंने बताया, ‘यह बहुत ही अनोखा मामला है। इतने सारे नवजात सांपों को एक साथ देखना पहली बार हुआ है। ये सभी सांप रेड-बेलीड ब्लैक स्नेक्स थे। ये ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सांप हैं। ये आमतौर पर आक्रामक नहीं होते और इंसानों से दूर रहना पसंद करते हैं। इन सांपों की मादाएं अक्सर सामूहिक रूप से एक ही स्थान पर बच्चे जन्म देती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जन्म होते देखना दुर्लभ घटना है। स्टाइन ने सबसे पहले अपने गार्डन में सांपों के एक छोटे झुंड को देखा, लेकिन जैसे ही उन्होंने कैमरा निकाला, वे मल्च के अंदर छिप गए। कुछ दिन बाद उन्होंने देखा कि सांपों ने अपनी जगह बदल ली है और अब वे मल्च के दूसरे किनारे पर दो अलग-अलग ढेरों में दिखाई दे रहे थे। उनकी पत्नी ने इंटरनेट पर रिसर्च की, जिससे पता चला कि मादा सांप अक्सर झुंड में एक ही जगह बच्चों को जन्म देती हैं। इसी वजह से उन्होंने स्नेक कैचर्स को बुलाने का फैसला किया।केरेवारो ने बताया कि स्टाइन ने सही समय पर मदद के लिए कॉल कर दी, क्योंकि ये नवजात सांप बाहर निकलकर पूरे इलाके में फैलने के लिए तैयार थे। केरेवारो ने कहा, ‘अगर हमें कुछ दिन और देर होती, तो ये पूरे मोहल्ले में फैल चुके होते।’ स्नेक कैचर डायलन कूपर को इन सभी सांपों को पकड़ने में लगभग तीन घंटे लगे।रेड-बेलीड ब्लैक स्नेक्स इंसानों पर बिना कारण हमला नहीं करते। फिर भी एक साथ इतने सारे जहरीले सांपों का एक रिहायशी इलाके में होना बेहद खतरनाक हो सकता था। इस सांप के जहर से गंभीर टिशू डैमेज हो सकता है, हालांकि यह बहुत कम मामलों में ही घातक होता है। अब इन सभी सांपों को एक नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा, जहां वे स्वाभाविक रूप से रह सकें और इंसानों से दूर रहें।
