
5 साल बाद किसी भारतीय को अवॉर्ड
नई दिल्ली जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को अवॉर्ड की रेस में पीछे छोड़ा। मंगलवार शाम आईसीसी ने अवॉर्ड की घोषणा की। बुमराह ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था। 5 साल बाद किसी भारतीय को सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड मिला। 2018 में आखिरी बार विराट कोहली ने इसे जीता था। विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर ने जीता। उन्होंने पिछले साल टीम की विमेंस टी-20 वल्र्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता बुमराह ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने पिछले साल 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए थे। इसी साल जनवरी में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने आईसीसी की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 900 रेटिंग पॉइंट्स भी हासिल किए थे। वे टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं।
