मुजफ्फरनगर (उप्र), मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना थाना अंतर्गत बड़ौदा गांव के पास सोमवार शाम एक तेज गति से जा रहे एक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सायरा बानो (34) की मौत हो गई और उसका पति इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द मिश्रा ने बताया कि घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बुढ़ाना से बड़ौदा गांव जा रही थी।
उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
