
मुम्बई । आईपीएल के इस सत्र में अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐेसे में टीम मालिक शाहरुख खान व सीईओ वेंकी मैसूर और प्रबंधन कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने के लिए पछता रहे होंगे। श्रेयस की कप्तानी में पिछली बार केकेआर ने खिताब जीता था। वहीं श्रेयस ने अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी केकेआर को इस सत्र में हराकर अपनी उपेक्षा के लिए करारा जवाब दिया है। इस मैच के बाद श्रेयस केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से भी मिले। तब अय्यर के साथ सुनील नरेन भी मौजूद थे। केकेआर से अलग होने के बाद श्रेयस अय्यर का अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ये पहला मैच था। इसमें अय्यर ने अपनी शानदार कप्तानी से अपीन टीम को सिर्फ 111 रन बनाने के बाद भी जीत दिला दी। श्रेयस ने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करने के साथ ही आक्रामक फील्ड लगाकर केकेआर पर दबाव बना दिया था। श्रेयस को 2022 की मेगा ऑक्शन में केकेआर ने कप्तान बनाया था। साल 2022 में टीम सातवें स्थान पर रही थी। 2023 में चोट के चलते वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। 2024 में जब उनकी वापसी हुई तो उन्हें फ्रैंचाइजी ने दोबारा कप्तानी सौंपी और उन्होंने अपनी टीम को एक दशक से भी ज्यादा समय बाद आईपीएल ट्रॉफी जिताई। इतनी बड़ी सफलता के बाद भी केकेआर ने ने पिछले अक्टूबर में मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया जिससे सभी हैरान हो गये थे। वेंकी ने बाद में खुलासा किया था कि अय्यर उनकी रिटेंशन लिस्ट के पहली पसंद थे पर आपसी सहमति नहीं बनने से ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद श्रेयस को नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।