
बीजापुर । जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर माओवादियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। थाना बीजापुर और कैम्प जैतालुर की 13वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने पांच शक्तिशाली IED बरामद कर उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई 14 अप्रैल को शुरू हुई एरिया डोमिनेशन और डीमाइनिंग ड्यूटी के तहत की गई। 15 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे, जब टीम मनकेली ग्राम से आगे बढ़ रही थी, तब उन्हें कच्चे मार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। जांच के दौरान वहां 5 नग IED बरामद किए गए, जिन्हें कमांड स्विच के जरिए ट्रिगर किया जा सकता था। माओवादियों ने रास्ते में 2-2 किलो के तीन बीयर बॉटल बम और 3-5 किलो के दो टीiffin बम सीरीज में 3 से 5 मीटर की दूरी पर छिपाकर रखे थे। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), बीजापुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन सभी विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इस सफलता पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि समय रहते यह विस्फोटक नहीं पकड़े जाते, तो सुरक्षा बलों को भारी नुकसान हो सकता था। सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ और मुस्तैदी से माओवादियों की इस बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है।