
नई दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एएफसी एशियाई कप 2031 की मेजबानी के लिए बोली लगायी है। भारत सहित टूर्नामेंट के सात देशों ने इस टूर्नामेंट के लिए बोली लगायी है। इसमें एक संयुक्त बोली भी है। कुआलालंपुर में एएफसी कार्यकारी समिति की बैठक में एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम ने कहा है कि 27 नवंबर 2024 को सदस्य संघों को भेजे गए निमंत्रण के बाद एक संयुक्त बोली सहित 7 बोलियां मिली हैं। इब्राहिम ने कहा है कि भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात और कीर्गिस्तान ने भी बोली पेश की है। वहीं ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने संयुक्त बोली लगायी है। सलमान ने कहा कि जिस प्रकार से टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कई देशों के फुटबॉल संघ आगे आये हैं। उससे पता चलता है कि ये टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है। कतर में 2023 सत्र में मुकाबले देखने भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। वहीं बोली लगाने वाले सभी संघों के साथ ही एएफसी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सलाह कर मेजबानी का फैसला करेगा। इस बातचीत के लिए अप्रैल माह के अंत में एक कार्यशाला भी रखी जाएगी। मेजबानी पर अंतिम फैसला साल 2026 में होगा।
