
मुंबई । हाल ही में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ ऐसा कुछ करते नजर आते हैं, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक बार फिर अपने प्यारे और मजेदार अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में बिग बी अपनी फिल्म लावारिस का मशहूर गाना जिसकी बीवी छोटी, उसका भी बड़ा नाम है… गाते नजर आते हैं। इसी गाने को गुनगुनाते हुए वह जया बच्चन को अपने कंधे पर उठा लेते हैं और फिर उनके साथ डांस करने लगते हैं। वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं और माहौल में हंसी की गूंज सुनाई देती है। वीडियो को देखकर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने दोनों की जोड़ी को “क्यूट” बताया, तो किसी ने लिखा, “बिग बी का ऐसा रूप देखकर मजा आ गया।” एक यूज़र ने कहा, “इतने सालों बाद भी ये केमिस्ट्री कमाल की है।” लोगों को ये जोड़ी आज भी बेहद प्यारी लगती है और दोनों का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में 9 अप्रैल को जया बच्चन का जन्मदिन था। इस मौके पर बिग बी ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों को धन्यवाद कहा, क्योंकि जया सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं। अमिताभ और जया ने 1973 में शादी की थी और अब उनकी शादी को 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं—श्वेता और अभिषेक बच्चन। पोती आराध्या और नाती-नातिन नव्या और अगस्त्य भी अब लाइमलाइट में रहते हैं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में नजर आने वाली हैं।
