
हरिद्वार/लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि गंगा मां के बुलावे पर वह जरुर संगम स्नान को जाएंगे। हरिद्वार में अपने दिवंगत चाचा के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। उन्होंने यही गंगा आगे प्रयागराज जाती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हजारों साल से चली आ रही सनातन परंपरा का हिस्सा है जहां सभी संत महात्माओं और साधुओं के दर्शन सुलभ होते हैं। महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गंगा मां जब उन्हें बुलाएंगी वह संगम में डुबकी लगाने जरुर जाएंगे। महाकुंभ की तैयारियों को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि गंगा इतने आधुनिक संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी और दूर करेगी।
