
जयपुर । आईपीएल 2025 के सुपर संडे में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। सुपर संड़े में दो मैच खेले जाने है पहला दो रॉयल्य (राजस्थान रॉयल और रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के बीच तथा दूसरे मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें पिछली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में होंगी। आरसीबी ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं और अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है। इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर बनाम विराट कोहली और फिल सॉल्ट की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आर्चर ने पिछली दो पारियों में जबरदस्त वापसी करते हुए तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने श्रेयस अय्यर को 148.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर बोल्ड किया, जबकि गुजरात के खिलाफ शुभमन गिल को 147.7 किलोमीटर प्रति घंटे की इनस्विंगर पर आउट किया था। रविवार को उनके सामने कोहली और सॉल्ट की आक्रामक जोड़ी होगी, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है। राजस्थान की गेंदबाजी में फिलहाल आर्चर और संदीप शर्मा ही प्रभावी नजर आ रहे हैं। स्पिन आक्रमण को मजबूती देने के लिए वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर, आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम कोहली, सॉल्ट, पडिक्कल, पाटीदार, टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन जैसे नामों से सजी है, जो किसी भी परिस्थिति में रन बनाने का दम रखते हैं। राजस्थान की टीम बल्लेबाजी में स्थिरता की तलाश में है। पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ टीम 159 रन पर सिमट गई थी। हालांकि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और नितीश राणा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की क्षमता रखते हैं। वहीं, निचले क्रम में हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मैच का रुख पलट सकते हैं। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और फैंस को एक हाई-वोल्टेज क्लैश देखने को मिल सकता है, जिसमें दोनों ही टीमें पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगी। टीमें – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजल हक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी। समय : दोपहर 3:30 बजे।
