
कोरबा कन्याकुमारी में सीआईएसएफ द्वारा ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन सुरक्षित तट, समृद्ध भारत थीम पर आधारित था। जिसमें देशभर के 250 से अधिक तटीय बंदरगाहों एवं 72 प्रमुख संस्थानों की भागीदारी रही। इस आयोजन अंतर्गत कोरबा जिला के गेवरा-दीपका में तैनात कंपनी सीआईएसएफ के जवान आरक्षक मनीष विश्वकर्मा एवं आरक्षक हरेराम यादव ने भी भागीदारी की। यह साइक्लोथॉन भारत के सम्पूर्ण तटीय क्षेत्रों को कवर करते हुए कुल 6,553 किलोमीटर की दूरी तय करने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के 125 साइक्लिस्टों के साथ 14 महिलाओं ने यात्रा कर देश की तटीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई। इस पहल ने तटीय जीवन और सुरक्षा की चुनौतियों पर समाज को संवेदनशील बनाने का कार्य किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ द्वारा कई फिटनेस प्रशिक्षण, सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। सीआईएसएफ के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अजय दहिया ने बताया यह पहल केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है। सुरक्षित तटों से ही भारत का आर्थिक और सामाजिक विकास संभव है।