
मुंबई ।छोटे परदे के लोकप्रिय शो नागिन सीरीज में इच्छाधारी नागिन के रूप में एक्ट्रेस मौनी रॉय की पहचान घर-घर में बनी और फिर ब्रह्मास्त्र में नकारात्मक किरदार जुनून ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग मुकाम दिया। अब वह द भूतनी में मोहब्बत नाम की रहस्यमयी आत्मा की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें वह पहली बार अभिनेता संजय दत्त के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। संजय इस फिल्म में एक भूत-भगाने वाले की भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही लोगों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। ट्रेलर में मौनी की मौजूदगी और उनका भूतनी के रूप में लुक काफी प्रभावशाली नजर आता है। वहीं संजय दत्त का किरदार हास्य और रहस्य से भरा हुआ है, जो फिल्म को एक अलग ही रंग देता है। मौनी के किरदार की बात करें तो यह उनका तीसरा बड़ा सुपरनैचुरल रोल है, लेकिन हर बार वह ऐसे पात्रों को एक नई पहचान देती हैं। यही वजह है कि दर्शक उनसे जुड़े रहते हैं और उनकी परफॉर्मेंस को सराहते हैं। फिल्म द भूतनी एक हॉरर-रोमांटिक-कॉमेडी है जो इस समय बॉलीवुड में चल रहे ट्रेंड के साथ पूरी तरह मेल खाती है। भारत जैसे देश में जहां लोककथाओं, रहस्यमयी कहानियों और अंधविश्वास का गहरा प्रभाव है, वहां ऐसी फिल्में दर्शकों के दिल से जुड़ जाती हैं। यही फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है। मौनी के साथ इस फिल्म में सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और डिजिटल क्रिएटर बेयूनिक भी नजर आएंगे। द भूतनी 18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के बाद मौनी निर्देशक फारुक कबीर की अगली फिल्म सलाकार में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार बिल्कुल अलग और स्टाइलिश अवतार में देखने को मिलेगा। मौनी रॉय एक बार फिर यह साबित करने जा रही हैं कि वह सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि प्रतिभा की भी मिसाल हैं। बता दें कि मौनी रॉय एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने सुपरनैचुरल किरदार से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। टेलीविज़न से लेकर फिल्मों तक मौनी ने हमेशा ऐसे किरदारों को चुना है जो उन्हें अपने अभिनय का पूरा प्रदर्शन करने का मौका देते हैं।