
वाशिंगटन,। अमेरिका के डलास स्थित एक बायोटेक कंपनी कोलॉसल बायोसाइंसेज ने 12,500 साल पहले विलुप्त हुई भेड़िए की प्रजाति को दोबारा जीवन दिया है। डायर वुल्फ नाम की इस प्रजाति के तीन शावकों ने हाल ही में जन्म लिया है। इन्हें रीमस, रोमुलस और खलीसी नाम दिए गए हैं। भेड़िए की इस प्रजाति को एचबीओ की मशहूर सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में दिखाया गया था। कंपनी ने बताया कि रीमस और रोमुलस नर वुल्फ हैं और अक्टूबर 2024 में पैदा हुए थे, जबकि खलीसी मादा वुल्फ है और इस साल जनवरी में उसका जन्म हुआ है।
