
मुंबई । कई हिट फिल्मों की स्टार रश्मिका मंदाना हाल ही में सलालाह की यात्रा पर गईं, जहां उन्होंने समंदर के किनारे मस्ती भरे पल बिताए और शानदार खाने का भरपूर लुत्फ उठाया। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी ओमान की ट्रिप को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन उनका यह मजेदार ट्रिप उनके फिटनेस ट्रेनर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया। खुद रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “अच्छा खाना प्लस भरा हुआ और लगभग हैप्पी टमी = गुस्सा जुनैद शेख और सागर (मेरे ट्रेनर)।” इस मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि उनका ट्रिप कैसे उनके ट्रेनिंग शेड्यूल के विपरीत गया। रश्मिका ने अपने इस वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वह ब्लैक ड्रेस और टोपी में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। एक फोटो में वह पूल के किनारे बैठकर स्वादिष्ट खाने का आनंद ले रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देखकर दिल बनाते हुए पोज दे रही हैं। रश्मिका ने लिखा, “मैंने पढ़ा था सलालाह – धूप, रेत और मुस्कुराहट की भूमि है। और यह सच में उतना ही प्यारा है!” उनकी ये तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। इस ट्रिप के बीच रश्मिका एक और वजह से चर्चा में हैं– उनका जन्मदिन। 5 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मना रहीं रश्मिका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, “यह मेरा जन्मदिन का महीना है और मैं बहुत उत्साहित हूं। कहते हैं जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, बर्थडे सेलिब्रेशन का उत्साह कम होता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैं जितनी बड़ी हो रही हूं, उतनी ही ज्यादा अपना जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित रहती हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक साल को उन्होंने हेल्दी, खुशहाल और सुरक्षित तरीके से बिताया है और यह जश्न मनाने का एक बड़ा कारण है।
