
मुंबई । आगामी फिल्म राहु-केतू की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी अभिनेता पुलकित सम्राट ने मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा किया। पुलकित ने अपने पोस्ट में लिखा, “राहु-केतू सही जगह हैं, क्योंकि तारे भी लाइन पे लग चुके हैं।” उन्होंने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में वह फिल्म की टीम के साथ दिखाई दिए। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले पुलकित ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए, जिनमें वह फिल्म की मुहूर्त पूजा करते नजर आए। उनके साथ फिल्म के सह-कलाकार वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी मौजूद थे। पुलकित की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री कृति खरबंदा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। जी स्टूडियोज ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ झलकियां साझा कीं और लिखा, “कुछ लोग इसे भाग्य कहते हैं, हम इसे राहु-केतू का खेल कहते हैं और यह आपके जीवन में भी जल्द प्रवेश करेगा, शूटिंग अब शुरू होती है।” इस फिल्म का निर्देशन विपुल विग कर रहे हैं, जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पुलकित और वरुण की जोड़ी पहले भी हिट फिल्म फुकरे में दिख चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पुलकित ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह एक बेहतरीन कहानी और मजबूत टीम के साथ बनाई जा रही है। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पुलकित सम्राट के वर्कफ्रंट की बात करें तो राहु-केतू के अलावा वह इसाबेल कैफ के साथ फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार कर रहे हैं और यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी, जो प्यार, एकता और अपनेपन का संदेश देगी।
