
लखनऊ । आईपीएल में बुधवार को पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत निराश नजर आये। ऋषभ की कप्तानी में टीम को इस सत्र में अब तक तीन में से दो मैचों में हार मिली है। हार को लेकर ऋषभ ने कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। साथ ही कहा कि 20 से 25 रन और बनाये होते तो हालात अलग रहते। कप्तान ने हालांकि कहा कि यह खेल में ये होता रहता है। हम घरेलू मैदान का सही लाभ नहीं उठा पाये जिससे ये मैच हमारे हाथ से निकल गया। ऋषभ ने कहा, ‘जब आप शुरुआती विकेट गंवा देते हैं तो हालात हमेशा ही कठिन होते हैं। आप हर चीज पर नियंत्रण नहीं कर सकते पर हर खिलाड़ी इस मैच को आगे ले जाने के प्रयास कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना था कि विकेट धीमा है और गेंद थोड़ा रुककर आएगी। हमने उम्मीद के अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं किय। हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। कई बाते सकारात्मक भी रही हैं। यह टूर्नामेंट की शुरुआत है अब भी टीम को बहुत सी चीजों का पता लगाना है और उम्मीद है कि आगे का सफर हमारे लिए अच्छा होगा।’ वहीं इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर सुपरजायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस दौरान निकोलस पूरन के 44 और आयुष बडोनी के 41 रन की सहायता से मेजबान टीम ने सात विकेट पर 171 रन बनाये। इसके बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने प्रभसिमरन सिंह की 34 गेंद में तीन छक्के और नौ चौके की सहायता से 69 रन बनाये। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाये। इससे टीम ने 16 ओवर और दो गेंदों में ही मुकाबला जीत लिया।
