
गुवहाटी । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेले गये आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ मिली छह रनों की हार पर निराशा जतायी है। रुतुराज ने कहा कि अच्छी शुरुआत नहीं मिलने और खराब फील्डिंग के कारण ही उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में नितीश राणा के तेजी से बनाये 81 रनों और वानिंदु हसरंगा के चार विकेटों की सहायता से राजस्थान ने जीत दर्ज की। इस मैच में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना पायी, रुतुराज ने सबसे अधिक 63 रन बनाये पर अन्य बल्लेबाज असफल रहे। सीएसके की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों साल 2008 के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। रुतुराज ने कहा कि मुकाबले में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। अगर यह ठीक हो जाए तो चीजें बदल जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने फील्डिंग में 8 से 10 रन ज्यादा दे दिए, जिसे सुधारने की जरूरत है। रुतुराज अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया पर अन्य बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिला जिससे टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी।
