
-पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, तांत्रिक खबर लगते ही हुआ फरार
औरंगाबाद,। अंधविश्वास एक बीमारी की तरह है जिसकी चपेट में आकर लोग अपनी जिंदगी और गलत राश्ता अपना लेते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां अंधविश्वास के चलते एक बुजुर्ग की बलि दे दी गई। इस नरबलि का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक यह मामला 13 मार्च 2025 का है। मदनपुर थाना क्षेत्र के गुलाब बिगहा के होलिका से एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद किया था। पुलिस की जांच-पड़ताल से पता चला कि नरमुंड गुलाब बिगहा निवासी 65 साल के युगल यादव का है। बताया जा रहा है कि युगल यादव 13 मार्च को होलिका दहन के दिन घर से निकले थे, लेकिन फिर वह वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने आशंका जताई थी कि उनको होलिका की अगजा में रखकर जला दिया गया है। कांड की गंभीरता को लेकर एसपी ने मदनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि पूर्णाडीह गांव के पास बंगरे के होलिका दहन सामग्री से अपहृत व्यक्ति की हड्डियां मिली है। इसके बाद पुलिस ने होलिका दहन वाले स्थल से अपहृत व्यक्ति की चप्पल भी बरामद की। नजदीक की पुलिया पर खून के निशान पाए गए। जब इन सब को जोड़ा गया तो यह रामाशीष रिकियासन के घर से जुड़ गया, लेकिन इसकी भनक रामाशीष को लग गई और वह फरार हो गया। वहां मौजूद उसके साले धर्मेंद्र रिकियासन को जब पुलिस ने पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया। इसके बाद धर्मेंद्र की निशानदेही पर अपहृत व्यक्ति की साइकिल बरामद की गई। वहीं घटनास्थल पर पुलिस ने रात में जमीन को खोदा। अगले दिन सुबह में खोदी गई जमीन के पास ही गेहूं के खेत से मृतक का सिर बरामद किया गया। वारदात में इस्तेमाल हथियार पूर्णाडीह और मजरेठी गांव के बीच एक नाले से पसुली हथियार बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक नाबालिग को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक पूर्णाडीह गांव के रहने वाले सुधीर पासवान की पत्नी को बच्चा न होने पर तांत्रिक रामाशीष रिकियासन ने तांत्रिक अनुष्ठान कर मानव बलि देने का सुझाव दिया था। रामाशीष ने कहा कि इस बलि के बाद उसे संतान की प्राप्ति हो जाएगी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। एसपी ने कहा कि इससे पहले भी जुलाई 2024 में मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग का कटा हुआ सिर बरामद किया गया था। वहीं लड़के का धड़ एक कुंए से बरामद किया था। इसमें भी आरोपी रामाशीष रिकियासन की भूमिका सामने आई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही हैं। आरोपियों ने कबूल किया है कि उस बच्चे की भी बलि उन्होंने ने दी थी।
