
अहमदाबाद । गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि काले मिट्टी की पिच पर खेलने की रणनीति उन्होंने पहले ही बना ली थी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना पायी। ऐेसे में गुजरात टाइटंस ने आसानी से मैच जीत लिया। इस प्रकार इस सत्र में गुजरात को पहली जीत मिली। के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की पहली जीत और मुंबई इंडियंस की दूसरी हार है। इस हार से मुम्बई के कप्तान हार्दिक पंड्या को करारा झटका लगा है क्योंकि वह पहले गुजरात के कप्तान थे पर टीम छोड़कर मुम्बई पहुंच गये। पिछले सत्र में दर्शकों ने उनपर जमकर निशाना साधा था। इस मैच में जीत को लेकर शुभमन ने कहा कि ऐसी पिच पर बाउंड्री लगाना कठिन होता है। यही नहीं हार्दिक पांड्या ने भी माना है कि काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते समय बाउंड्री लगाना कठिन होता है। इसी कारण टीम ने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की।’ गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाजों ने भी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भी अंतर पड़ा और मुम्बई दबाव में आ गयी। इससे अनुभवी स्पिनर राशिद खान को केवल दो ओवर ही फेंकने पड़े
