
मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डॉट गेंद फेंकने के मामले में शीर्ष पांच खिलाड़ियों में से चार भारतीय गेंदबाज हैं। केवल एक गेंदबाज सुनील नरेन वेस्टइंडीज के हैं। आईपीएल में आमतौर पर बल्लेबाज हावी रहे हैं पर इसमें सबसे अधिक डॉट गेंद फैंककर भारतीय गेंदबाजों बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा है। आरसीबी में शामिल भुवनेश्वर कुमार ने 1729 डॉट गेंदें फेंकी हैं और वह सूची में पहले नंबर पर हैं। भुवनेशवर ने टूर्नामेंट में कुल 3910 गेंदें डाली है, जिसमें 44 फीसदी डॉट गेंदें हैं। सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाज की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1292 गेंदों के साथ छठे स्थान पर हैं। वहीं साल 2021 में अंतिम आईपीएल मैच खेलने वाले स्पिनर हरभजन सिंह इस सूची में 1312 डॉट गेंदों के साथ पांचवें पायदान पर जबकि स्पिनर पीयूष चावला हैं। पीयूष ने आईपीएल में 1358 डॉट गेंदें डाली है और वह चौथे नंबर पर हैं। वहीं अनुभवी स्पिनर आर अश्विन 1612 गेंदों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन इस बार सीएसके से खेल रहे हैं। वहीं इस सूची में नरेन ही केवल विदेशी गेंदबाज है। नरेन ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 1636 डॉट गेंदें फेंकी और वह दूसेर नंबर पर है।
