
श्रीनगर, भारत में भी लॉस एंजिल्स जैसी आग देखने को मिली है। अब जम्मू-कश्मीर कैलिफोर्निया बनता दिख रहा है। जी हां, जहां का तापमान माइनस 10 डिग्री है, वहां भी आग ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अचानल लगी आग में दो गांव जलकर पूरी तरह राख हो चुके हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में अभी भयंकर ठंड है। तापमान तो माइनस में है। इलाके में सफेद बर्फ की चादर बिछी है। इस बीच अग्निकांड ने इलाके को धुआं-धुआं कर दिया है। किश्तवाड़ रे दूरदराज इलाके बाडवन के मार्गी और मालवन गांवों में आग लगने की घटना हुई है। यह आग दो गांवों में लगी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें देखा जा सकता है कि आग कितनी भयावह है। इस अग्निकांड में कई घर जलकर राख हो चुके हैं। सैकड़ों लोग इस आग से प्रभावित हो चुके हैं। भयंकर बर्फबारी में भी आग की लपटों को देख कोई भी सहम जाएगा। लोगों ने अपनी जान पर खेलकर कर एक-दूसरे को मौत के मुंह से बचाया। अभी तक इस अग्निकांड में किसी के मरने की खबर नहीं है। फिलहाल, इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। दिलचस्प है कि इस इलाके में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। इससे पहले अक्टूबर महीने में किश्तवाड़ जिले के बाडवन के मालवन गांव में आग लगी थी। उस वक्त भीषण आग लगने से 70 से अधिक घर जलकर खाक हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि एक घर में आग लग गई थी और उसने आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते 70 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। उस आग में पूरा गांव जलकर राख हो गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज के तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में यह आग ऐसे वक्त में लगी है, जब लॉस एंजिल्स अग्निकांड से पूरी दुनिया सदमे में है।
