
मुंबई । हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बालकनी में योगासन करती नजर आईं। इस दौरान बैकग्राउंड में ओम मंत्र की ध्वनि सुनाई दे रही थी, जिसने वीडियो को और भी प्रभावशाली बना दिया। नीना के इस योग वीडियो को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनकी स्वस्थ जीवनशैली की जमकर तारीफ की। कई यूज़र्स ने कमेंट कर कहा कि उनकी वेलनेस रूटीन ने उन्हें प्रेरित किया है। एक फैन ने लिखा, नीना जी, आप सच में प्रेरणा हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने उनकी शालीनता और सकारात्मकता की सराहना की। नीना गुप्ता ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने अपने फॉलोअर्स तक ज्यादा पहुंचने के लिए उठाया है। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि कई लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते, जबकि मैं ज्यादातर चीजें वहीं पोस्ट करती हूं। इसलिए मैंने यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला किया, ताकि ज्यादा लोग जान सकें कि मैं कौन हूं, क्या करती हूं, क्या पहनती हूं और किन विषयों पर बात करती हूं। काम की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म आचारी बा में नजर आईं। हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने एक उद्यमी महिला की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार में उपेक्षित महसूस करती है और बाद में एक सफल अचार व्यवसाय शुरू करती है। फिल्म में उनके साथ कबीर बेदी, वत्सल शेठ, वंदना पाठक और मानसी राछ अहम भूमिकाओं में नजर आए। नीना गुप्ता अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खुलकर बात करने वाली शख्सियत के लिए भी जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी और अनुभवों को साझा करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। बता दें कि अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी फिटनेस और आध्यात्मिक जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं। वह हर दिन की शुरुआत योग और ध्यान से करती हैं।