
बालोद । जिले के तांदुला डेम में भालू की संदिग्ध मौत के मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। इस प्रकरण में वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी भूषण लाल ढीमर, परिसर रक्षक दरेश कुमार पटेल और विशेखा नाग को निलंबित कर दिया गया है। 24 फरवरी को तांदुला डेम में भालू का शव तैरता मिला था। वन विभाग ने इस घटना को गुप्त रखते हुए शव को कल्लूबाहरा के जंगल में दफना दिया। हालांकि, एक माह बाद मृत भालू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। जांच के दौरान जब वन विभाग ने शव को पुनः निकाला, तो एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया भालू के चारों पंजे गायब थे। इस खुलासे के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए भालू के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इस मुद्दे को गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह ने विधानसभा में उठाया, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
