
कैंब्रिज । यहां एक शख्स के हाथ 50 साल पुराना कैमरा लगा जिसके पुराने फिल्म रोल में भूली-बिसरी हैरान कर देने वाली यादें कैद थीं। कैंब्रिज के रहने वाले डेविड विंडर को विंटेज कैमरे इकट्ठा करने का शौक है। उनके बेटे नोआह को यह बात अच्छी तरह पता थी, इसलिए उसने पिछले साल क्रिसमस पर पिता के लिए लिवरपूल की एक दुकान से एक पुराना कैमरा खरीदकर उन्हें गिफ्ट किया। यह कैमरा कोडैक ब्राउनी क्रेस्टा 3 था, जो 1960 से 1965 के बीच बनाया जाता था। जब डेविड ने कैमरे को खोलकर देखा, तो उन्हें उसमें एक पुराना फिल्म रोल मिला। कैमरे की हालत और फिल्म रोल की उम्र देखकर अंदाजा लगाया गया कि यह 1970 या 1980 के दशक का होगा। इस अनोखी खोज से उत्साहित होकर डेविड ने इस फिल्म रोल को डेवलप करवाने का फैसला किया। डेविड को जब तस्वीरें मिलीं, तो वे हैरान रह गए। इन फोटोज में एक परिवार दिख रहा था, जो कैरावैन में छुट्टियां मनाने निकला था। कुछ तस्वीरें बीच पर ली गई थीं, जबकि कुछ लेक डिस्ट्रिक्ट जैसी जगहों की लग रही थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें इंग्लैंड के मर्सीसाइड क्षेत्र की हो सकती हैं। डेविड को महसूस हुआ कि ये किसी परिवार की अनमोल यादें हैं, जो समय के साथ खो गई होंगी। उन्होंने इन तस्वीरों को फेसबुक के एक ग्रुप पर पोस्ट किया है, ताकि वे उन लोगों या उनके परिवार वालों को खोज सकें और ये तस्वीरें उन्हें वापस सौंप सकें। डेविड का मानना है कि यह कैमरा घर शिफ्टिंग के दौरान पीछे छूट गया होगा, या फिर इसे पुराने होने के कारण किसी ने फेंक दिया होगा, बिना यह देखे कि इसमें यादों का खजाना छुपा है।
