
फिरोजाबाद थाना रसूलपुर पुलिस और एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध असलहों की तस्करी करने वाले 4 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी गुलाम हसन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गुलाम हसन (घायल), पिंकू उर्फ प्रदीप, दिनेश और प्रवीण वर्मा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी अवैध असलहों की तस्करी की योजना बना रहे थे। घेराबंदी के दौरान जब पुलिस ने उन्हें घेरा, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया।
