
बीजिंग,। 16 साल की शादी, चार बच्चे, और फिर एक दिन अचानक सब खत्म हो गया। ये कहानी इतनी हैरान कर देगी कि कहानी सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा जाए। एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक लेने का फैसला किया, लेकिन जब पति को ऐसा सच पता चला, जिसने उसकी जिंदगी की सारी खुशियां छीन लीं। ये मामला पूरे चीन में चर्चा का सबब बन गया है। दरअसल, शख्स के सामने डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं, बल्कि एक तरह से बीवी का ‘चरित्र प्रमाण पत्र’ ही सामने आ गया। बावजूद इसके शख्स ने अपनी दोनों बड़ी बेटियों की कस्टडी अपने पास रखी। शख्स का नाम चेन झिक्सियान है। ये कहानी शुरू होती है दिसंबर 2007 से, जब चेन ने यू हुआ से शादी की। यू उससे 8 साल छोटी थी और सादगी भरी महिला थी। चेन के माता-पिता उन्हें जल्दी शादी के लिए दबाव डाल रहे थे, इसलिए बिना ज्यादा सोचे-समझे दोनों की शादी हो गई। शादी के कुछ ही दिनों बाद यू ने बताया कि वह गर्भवती है। चेन पिता बनने की खुशी में इतने खुश थे कि उन्हें ये शक ही नहीं हुआ कि इतने कम वक्त में प्रेग्नेंसी का मतलब है कि यू पहले से ही किसी और के बच्चे की मां बनने वाली थी। जल्द ही उनकी पहली बेटी पैदा हुई। चेन एक ट्रक ड्राइवर थे, जो लंबी दूरी की यात्राओं की वजह से घर से बाहर ही रहते थे। इसकारण वे जियांग्शी प्रांत में अपने घर कम ही लौटते थे। समय बीता और यू ने दूसरी बेटी को जन्म दिया। चेन को लगा कि ये उनकी अपनी संतान है। लेकिन 2019 में जब यू ने तीसरी प्रेग्नेंसी की बात कही, तब चेन के मन में पहली बार शक का कीड़ा कुलबुलाया। तब वे वह घर पर नहीं थे, जब बच्चा गर्भ में आया था। उन्होंने यू से सवाल किया, लेकिन यू ने कहा कि बच्चा उनका ही है। चेन ने बात को मान लिया और तीसरी बेटी पैदा हो गई। लेकिन असली झटका तब लगा, जब नवंबर 2022 में चेन को पता चला कि यू का एक शख्स वू के साथ प्रेमसंबंध चल रहा था। इतना ही नहीं, यू ने एक अस्पताल में चौथी बेटी को जन्म दिया था। चेन ने चुपचाप अस्पताल जाकर जांच की और पता चला कि रिलीज फॉर्म पर उनका नाम और नकली हस्ताक्षर थे। अब चेन का शक यकीन में बदल गया। उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर अपनी तीनों बेटियों का डीएनए टेस्ट करवाया। इसके बाद जो नतीजा सामने आया, उसने बीवी का ‘चरित्र प्रमाण पत्र’ ही सामने लाकर रख दिया। यह नतीजा वाकई में दिल दहला देने वाला था। 16 साल तक जिन तीन बेटियों को उन्होंने अपना समझा, उनमें से एक भी उनकी नहीं थी। इसके बाद चेन ने कोर्ट का रुख किया। वे अपनी बेटियों की कस्टडी चाहते थे, लेकिन साथ ही यू से भावनात्मक नुकसान की भरपाई भी चाहते थे। लेकिन तभी यू ने चेन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा दिया। तब चेन ने माना कि इस मामले को लेकर उनकी सास से झड़प हुई थी। 29 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने फैसला सुनाया। चेन को उनकी दो बड़ी बेटियों की कस्टडी मिली, जबकि यू को संपत्ति के दावे छोड़ने और हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश मिला। चेन ने कहा कि यू की बेवफाई और बेटियों की सच्चाई ने उन्हें तोड़ दिया है। अब वह सब कुछ पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहते हैं।
