
मुंबई । हाल ही में सोशल मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक प्रेरणादायक किस्सा साझा किया। प्रियंका ने बताया कि मुंबई से विशाखापट्टनम जाते समय उनकी मुलाकात एक अमरूद बेचने वाली महिला से हुई, जिसकी ईमानदारी ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने बताया, “मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई। मैं एयरपोर्ट जा रही थी, जब मैंने सड़क किनारे एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा। मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरूद कितने के हैं। उसने कहा 150 रुपये। मैंने उसे 200 रुपये दिए, लेकिन वह मुझे 50 रुपये वापस देने की कोशिश करने लगी। प्रियंका ने आगे बताया कि जब उन्होंने महिला से कहा कि वह बाकी पैसे अपने पास रख ले, तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उसके पास खुले पैसे नहीं थे, इसलिए वह कहीं गई और थोड़ी देर बाद लौटकर प्रियंका को दो और अमरूद दे दिए। प्रियंका ने कहा, वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी। उसकी ईमानदारी देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई। इस वीडियो के साथ प्रियंका ने अपनी ड्राइव की झलकियां, एयरपोर्ट के रास्ते में लिए गए कुछ स्नैपशॉट और खरीदे गए अमरूदों की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “हाल ही में” और साथ में एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा। प्रियंका इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म आरआरआर फेम निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है, जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा और इसका बजट 900-1000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है।
