
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में आज एक विधायक के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार खुलकर जवाब नहीं दे पाए। ये स्थिति उस वक्त बनी जब प्रश्नकाल के दौरान भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने उच्च शिक्षा मंत्री से पूछा था कि नयागांव में मुख्यमंत्री की घोषणानुसार कब तक कॉलेज बन जाएगा। इस मंत्रीजी ने कहा जमीन मिलते ही। तत्काल विधायक ने कहा जमीन मैं दे रहा हूं आप तो तारीख बताईए। दरअसल हुआ यूं की गुरुवार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र के 7वें दिन प्रश्नकाल के दौरान भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 6 मार्च 2024 को भिंड में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए वादा किया था कि नया गांव में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा। आज लगभग एक साल का समय हो गया है वहां कॉलेज बनना तो दूर की बात है कोई हलचल तक नहीं हुई। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है जमीन की तलाश की जा रही है, जैसे ही कहीं कोई जमीन मिलेगी इस पर काम शुरु हो जाएगा। इतना सुनते ही विधायक कुशवाह ने कहा मेरे साथ चलिए जमीन मैं बताता हूं। तभी विपक्षी सदस्य मेज थपथपाने लगे और पूछने लगे कि सरकारी या निजी जमीन दिलाएंगे। इस विधायक स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकारी जमीन दिलाएंगे यदि नहीं दिला पाए तो मैं खुद की जमीन दान में देने को तैयार हूं। मंत्रीजी केवल काम शुरु करने की तारीख बना दें। साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि करीब 70 गांव के छात्र यहां खुलने वाले कॉलेज में पढ़ने आएंगे। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव का सपना कैसे साकार होगा जब बेटियों के लिए कॉलेज ही नहीं होगा।
