
एक किलो कचरा नष्ट करने पर 37.38 रुपए का भुगतान
भोपाल । राजधानी भोपाल में पिछले 41 साल से बंद पड़ी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा धार के पीथमपुर में जलाने के लिए केंद्र सरकार ने 126 करोड़ रुपए दिए हैं। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह ने विधायक हेमंत कटारे के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 1 अरब 26 करोड़ की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि पीथमपुर में कचरे का निष्पादन सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में किया जा रहा है। जिसकी निगरानी केंद्र एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जा रही है। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2015 में 10 मीट्रिक टन कचरे का निष्पादन किया था। जिसके लिए प्रति किलो 28.38 रुपए का भुगतान किया था। जबकि अब 37.38 रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
