
अप्रैल महीने से उनकी संपत्ति नीलाम करने की कार्रवाई करेगा लंदन प्रशासन
लंदन,। पिता पूर्व पीएम, चाचा पीएम और बेटा दिवालिया हो गया। यह कहानी नहीं सच्चाई है। जी हां बात हो रही है पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे की। पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ के भतीजे हसन नवाज पर अंग्रेजी हुकूमत ने एक्शन लिया है। लंदन प्रशासन ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को डिफाल्टर घोषित किया है। उनके खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई अगले माह से शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट में लंदन प्रशासन के मुताबिक हसन नवाज पर करीब 10 मिलियन पाउंड (1,12,13,64,000.00 भारतीय रुपए) का आयकर टैक्स बकाया है। आरोप है कि नवाज शरीफ के बेटे हसन शरीफ उसे चुका नहीं रहे हैं। उनकी बहन मरियम नवाज भी पाकिस्तान में सीएम हैं। अगले महीने से उनकी संपत्ति नीलाम होने की कार्रवाई शुरू हो सकती है। लंदन प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर इस महीने जारी की गई सूची में पाकिस्तान के पूर्व पीएम के बेटे और वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ के भतीजे हसन नवाज शरीफ का नाम है। उन पर करीब 10 मिलियन पाउंड का टैक्स बताया गया है। इस आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि यह टैक्स साल 2015-16 से बकाया है और अब उस पर जुर्माने की राशि लगकर वह करीब 10 मिलियन पाउंड हो गई है। हसन नवाज का नाम पनामा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था। उसमें उन पर और उनके परिवार पर काले धन से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। इसके बाद हसन नवाज ने लंदन की अपनी एक संपत्ति को 38 मिलियन पाउंड में अली रियाज मलिक को बेच दी थी। हसन नवाज के करीबी लोगों का मानना है कि उन्होंने सभी टेक्स चुका दिए थे, लेकिन जब उनसे ज्यादा आयकर की मांग की गई तो उन्होंने उसे चुकाने से इनकार कर दिया। यह लड़ाई यूनाइटेड किंगडम के आयकर विभाग ने हाईकोर्ट तक पहुंचाई जहां सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने हसन नवाज को दिवालिया घोषित कर दिया। अप्रैल 2025 में उन पर दिवालिया घोषित की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके तहत उनके पास मौजूद संपत्ति को बेचकर आए आयकर विभाग अपना जुर्माना वसूल कर सकता है।
