
मेहसाणा,। बीते 9 महीनों से अंतरिक्ष में रहीं सुनीता विलियम्स की भारत वापसी हो गई है। सुरक्षित लैंडिंग के बाद उनके गुजरात स्थित पैतृक गांव के निवासी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सुनीता की चचेरी बहन फाल्गुनी पंड्या ने कहा कि यह एक अविस्मरणीय पल था। स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से सुनीता और उनके सहयोगी बुच विलमोर ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। उनकी चचेरी बहन फाल्गुनी पंड्या ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि वह सुरक्षित लौट आई हैं। अब हम साथ में छुट्टियों पर जाने की योजना बना रहे हैं और परिवार के साथ समय बिताएंगे। फाल्गुनी पंड्या ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुनिता विलियम्स जल्द ही भारत की यात्रा करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें एक पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत उनकी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा, 1.4 अरब भारतीयों को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आपकी प्रेरणादायक दृढ़ता और साहस हाल की घटनाओं में एक बार फिर साबित हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन से मिले थे, तब उन्होंने सुनिता विलियम्स की कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली थी। सुनिता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर के पहले मानव मिशन के तहत अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा की थी। यह मिशन केवल कुछ दिनों का होना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण स्टारलाइनर को वापसी के लिए अनुपयुक्त पाया गया, जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्री आईएसएस में फंस गए। बाद में नासा ने स्पेसएक्स-नासा क्रू-9 मिशन में बदलाव कर, एक विशेष उड़ान से उन्हें वापस लाने का फैसला किया। क्रू-10 टीम ने हाल ही में आईएसएस में पहुंचकर उनके लिए वापसी का रास्ता साफ किया।
