
लंदन,। प्यार करने की न तो कोई उम्र होती है और न ही कोई वक्त। मोहब्बत में इंसान सबकुछ गंवाने को तैयार रहता है। ऐसे ही प्यार का का मामला ब्रिटेन में सामने आया है। ब्रिटेन के पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर मार्क फील्ड ने ‘द एंड ऑफ एन एरा’ नाम से किताब लिखी है, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस उर्फ मैरी एलिजाबेथ ट्रस के साथ अपने प्रेम संबंधों के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया। इसमें उन्होंने बताया कि किस तरह लिज ट्रस के उनकी जिंदगी में आने के बाद उनका खुशहाल परिवार तबाह हो गया। उनका परिवार टूट गया और बाद में वह अकेले रह गए। मार्क फील्ड के इस खुलासे से ब्रिटेन की राजनीति में बवाला मच गया है। मार्क फील्ड ने कहा कि उनकी शादी में दरार आने से पहले गंभीर संकेत तब शुरू हुए, जब एलिज़ाबेथ ट्रस उर्फ लिज ट्रस मेरे जीवन में आईं। 1994 में मिशेल से शादी हुई थी. मिशेल दो स्टॉकब्रोकिंग फर्म की निदेशक हैं और पिछले कुछ सालों में वह धीरे-धीरे अलग होने लगे थे। मार्क ने लिज ट्रस से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 में बॉर्नमाउथ में स्थित हाईक्लिफ होटल में कंजर्वेटिव पार्टी का कॉन्फ्रेंस अपने शबाब पर था। मार्क बताते हैं कि कंजर्वेटिव पार्टी की बैठक में वह अपने पुराने दोस्त से बात कर रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्क कहते हैं कि वह एक पुराने दोस्त के साथ देर रात तक बार में बातें कर रहे थे। लिज़ ट्रस पूरी खामोशी से हमारे साथ शामिल होने के लिए आई। वह तब लिज़ को नहीं जानते थे। अगले आधे घंटे तक हम तीनों ने मौजूदा मामलों, पार्टी की भविष्य की दिशा और उम्मीदवार चयन के बारे में बातचीत की। लिज़ अभी तक सांसद नहीं बनी थी। मार्क फील्ड ने कहा कि जब हम अलग हुए तो मैंने उसे संसदीय सीट की तलाश में शुभकामनाएं दीं और कहा कि यदि मैं आपकी मदद कर सकता हूं तो प्लीज बताईएगा। बैठक के बाद वह लंदन लौट आए। वह लंदन और वेस्टमिंस्टर के सांसद थे। जब वह अपने संसदीय कार्यालय में पहुंचे, तो उन्हें एक दोस्ताना ई-मेल मिला, जिसमें मेरी मदद करने की पेशकश की गई थी। मार्क फील्ड ने बताया कि लिज को हमसे कुछ सलाह चाहिए थी। उनके आग्रह पर हम लोग उसी सप्ताह मिले। अगले साल से हम नियमित रूप से कॉफ़ी या लंच के लिए एक साथ मिलते रहे। लिज ट्रस उस वक्त भी जुनूनी, जिद्दी और थकाने वाली थी। उनकी एनर्जी इमपल्सिव थी और काम करने को लेकर बहुत ही जुनूनी थी। मार्क ने बताया कि उनका यह संबंध तकरीबन 18 महीनों तक चला। मार्क ने कहा कि उनका परिवार टूट चुका था और लिज ट्रस अभी भी अपनी फैमिली के साथ रह रही थी। मार्क ने धीरे-धीरे खुद को अलग कर लिया।
