
मुंबई । इंस्टाग्राम पर हाल ही में 89 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और दिल की बात शायराना अंदाज में कह डाली, जिसे देखकर उनके प्रशंसक भावुक हो उठे। अपने पोस्ट में धर्मेंद्र ने लिखा, हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है। जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है। हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों। अभिनेता की इस पोस्ट पर उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। वहीं, प्रशंसकों ने भावुक होकर कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, सर, ऐसा मत कहिए! आप हमारे लिए प्रेरणा हैं। दूसरे ने भावुक अंदाज में कहा, धरम जी, सपने में भी कभी ऐसा ख्याल न लाइए। आप हमें जीने का हौसला देते हैं। धर्मेंद्र की इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया, लेकिन साथ ही उनके प्रति लोगों का प्यार भी साफ झलकता है। इससे पहले, होली के मौके पर धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ छोटे बच्चे उनके गाने तू जो कहेगा मैं वो सब करूंगा… पर झूमते नजर आए। धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, देखिए कैसे ये बच्चे मेरे पुराने गाने का लुत्फ उठा रहे हैं। गौरतलब है कि यह गाना फिल्म मां का है, जिसे महान गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी। बता दें कि हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र न सिर्फ अपनी बेहतरीन अदायगी बल्कि सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले पोस्ट के लिए भी जाने जाते हैं।
