
मुंबई । बालीवुड फिल्म ‘तू या मैं’ में शनाया कपूर और बाफ्टा नामांकित अभिनेता आदर्श गौरव की फ्रेश जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है। तुम्बाड और हसीन दिलरुबा जैसी यादगार फिल्मों को प्रस्तुत करने वाले प्रोडक्शन हाउस कलर येलो के बैनर तले बन रही यह फिल्म आनंद एल राय और बेजॉय नांबियार की पहली कोलैबोरेशन होगी। निर्देशक बेजॉय नांबियार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों को रोमांचित कर चुका है। फिल्म की कहानी रहस्यमयी बैकवॉटर्स में सेट की गई है, जहां रोमांस और सस्पेंस एक साथ कदमताल करते नजर आएंगे। ‘तू या मैं’ की पटकथा अभिषेक बांदेकर ने लिखी है और इसे हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। यह विपरीत परिस्थितियां उनके जीवन में किस तरह की चुनौती खड़ी करेंगी, यही फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक बेजॉय नांबियार ने कहा, हम रोमांस और अस्तित्व के बीच की रेखा को धुंधला करने की कोशिश कर रहे हैं। आदर्श और शनाया की जोड़ी और उनकी अलग-अलग एनर्जी इस कहानी में एक नई जान डालती है। यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से गहराई तक छूने के साथ-साथ रोमांच का नया अनुभव भी कराएगी। वहीं, आनंद एल राय का कहना है कि तू या मैं एक अनप्रेडिक्टेबल फिल्म है, जिसमें कोई तयशुदा फॉर्मूला नहीं है। उन्होंने कहा, इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी। हमें ऐसे कलाकारों की जरूरत थी, जो अपने किरदारों में पूरी तरह ढल जाएं और पर्दे पर अलग ही जादू बिखेरें। आदर्श और शनाया इस फिल्म के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, साउंडट्रैक और कहानी दर्शकों के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगी। इसे 14 फरवरी 2026 यानी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसे ‘परफेक्ट डेट-नाइट थ्रिलर’ के रूप में पेश किया जा रहा है, जो दर्शकों को रोमांस और रोमांच के एक साथ होने का अनोखा अहसास कराएगी। कलर येलो प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों को नया सिनेमाई अनुभव देने की तैयारी में है । यह फिल्म रोमांस, थ्रिल और अस्तित्व की जंग का अनूठा संगम होगी, जिसे चर्चित निर्देशक बेजॉय नांबियार निर्देशित कर रहे हैं।
