
कांकेर । जिले के कोतवाली थाना परिसर में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे वहां खड़ी जब्त गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले जब्त वाहनों में लगी और देखते ही देखते कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
