
मुंबई । अपने वेट लॉस को लेकर आईफा अवॉर्ड्स 2025 में फिल्ममेकर करण जौहर ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में खुलकर बात की। करण जौहर ने बताया कि उनका वजन कम करने का सफर आसान नहीं था और इसके लिए उन्होंने कोई शॉर्टकट नहीं अपनाया। करण ने कहा, हेल्दी रहना, सही खाना, एक्सरसाइज करना और अच्छा दिखने के लिए बेस्ट करना बस यही मेरा फॉर्मूला है। करण के वेट लॉस पर चर्चा तब और तेज हो गई जब महीप कपूर ने ओजेम्पिक दवा को लेकर बयान दिया था। महीप ने कहा था कि लोग वजन घटाने के लिए इस दवा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी कमी हो रही है। इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि महीप को ‘फैब्यूलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के प्रोड्यूसर करण जौहर से भी यह सवाल पूछना चाहिए। इस पर करण ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर यह साफ किया कि उनका वजन केवल डिसिप्लिन और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से कम हुआ है। करण जौहर ने यह भी बताया कि वे पिछले कुछ समय से खुद को फिट रखने पर फोकस कर रहे हैं और अपनी डाइट के साथ एक्सरसाइज पर भी पूरा ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा, लोगों को लगता है कि बदलाव एक रात में हो जाता है, लेकिन इसके पीछे महीनों की मेहनत होती है। करण का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, और सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन किसी भी तरह की दवा का नतीजा नहीं, बल्कि लगातार मेहनत और सही आदतों का परिणाम है। बता दें कि मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने जबरदस्त वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके बदले हुए लुक ने फैन्स और इंडस्ट्री के लोगों को हैरान कर दिया है। इस बदलाव को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि करण ने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक जैसी दवाओं का सहारा लिया है।
