
– कांग्रेस विधायक ने की एनएसए (रासुका) लगाने की मांग
भोपाल । राजधानी भोपाल में सोमवार को किसान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए जमा हुए थे। प्रदर्शन के दौरान रंगमहल चौराहा पर बना मंच अचानक टूट गया, हादसे में 10 से ज्यादा कांग्रेसी नेता घायल हो गए। घटना में टीटी नगर पुलिस ने जांच के बाद हिंदूवादी नेता और संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्यक्रम के लिए जो मंच तैयार किया गया था, वह तिवारी ने ही बनवाया था। मंच निर्माण के लिए उनके टेंट हाउस से पूरा सामान आया था। कांग्रेस नेताओं का आरोप है, कि मंच को जानबूझकर कमजोर बनाया गया, ताकि उसके गिरने से हादसा हो। मंच गिरने से मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव सिद्धांता अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हैं। पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में हैं। घटना को लेकर कसरावत से विधायक सचिन यादव ने चंद्रशेखर तिवारी पर रासुका के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उनका आरोप है कि मंच को षड्यंत्रपूर्वक कमजोर बनाया गया है। जिस कारण हादसा हुआ है, कई कार्यकर्ता और नेताओं को चोट आई है। मामले में आरोपी बनाये गये चंद्रशेखर तिवारी का कहना है की मंच पर 75 से 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन उस पर 300 से 400 लोगों की भीड़ चढ़ी और मंच पर अत्यधिक संख्या होने के कारण मंच धराशाई हुआ है, मंच की क्वालिटी में किसी भी प्रकार से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया गया था। पुलिस का कहना है की जॉच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
